Click Here!

रविवार, 11 अक्टूबर 2015

Sharaab Shayari - शराब शायरी

Sharaab Shayari -  शराब शायरी

ग़म इस कदर बढे कि घबरा कर पी गया;
इस दिल की बेबसी पर तरस खा कर पी गया;
ठुकरा रहा था मुझे बड़ी देर से ज़माना;
मैं आज सब जहां को ठुकरा कर पी गया!

----------------------------------------------


यूँ तो ऐसा कोई ख़ास याराना नहीं ​है ​मेरा​;​
​​शराब से...​
इश्क की राहों में तन्हा मिली ​ तो;​​​
हमसफ़र बन गई.......​

----------------------------------------------

कुछ तो शराफ़त सीख ले, ऐ इश्क!, शराब से..
बोतल पे लिखा तो है, मै जानलेवा हूँ...

---------------------------------------------- 

 पर्दा तो होश वालों से किया जाता है ,
बेनकाब चले आओ हम तो नशे में है..!


----------------------------------------------