Click Here!

Sad Shayari- दर्द भरी शायरी

Sad Shayari 
Sad Shayari- दर्द भरी शायरी
-----------------------------------------------------------------------------------
पलको के किनारे हमने भिगोये ही नहीं


वो सोचते है हम रोए ही नहीं


वो पूछते है कि ख्वाबों मे किसे देखते हो,


हम है की एक उम्र से सोए ही नहीं

------------------------------------------------------------------------------------


हाथ देखने वालो ने तो मुझे परेशान ही कर दिया...


कहते हैं कि...

मुझे मौत नहीं बल्कि किसी की याद मारेगी...


------------------------------------------------------------------------------------


अभी पूरी रात करनी है मुझे यादो मे उसकी नीलाम....

तड़प से मर ना गया तो तुझे कल फिर मिलूँगा...



-----------------------------------------------------------------------------------



दर्द के फूल भी खिलते

है बिखर जाते है,

ज़ख्म कैसे भी हो कुछ

रोज़ में भर जाते है

उस दरीचे में भी अब

कोई नही और हम भी

सर झुकाए हुए चुप

चाप गुज़र जाते है

रास्ता रोके खड़ी है यही

उलझन कब से

कोई पूछे तो कहे क्या

कि किधर जाते है

नरम आवाज़, भली

बातें, मोहज़्ज़ब लहजे

पहली बारिश में ही ये

रंग उतर जाते है

------------------------------------------------------------------------------------


तन्हा ज़िंदगी का भी एक अलग ही मज़ा है,

ना किसी के रूठने की चिंता, ना किसी को ना मना पाने का ग़म.


------------------------------------------------------------------------------------

उनकी आँखो की गहराई का दीदार

कर ना पाए,

दिल ने की

कोशिश बहुत पर प्यार कर

ना पाए,

क्या कशिश थी

उनकी आँखो मे,

उन्होने दी

इजाजत और हम इज़हार कर ना पाए

-----------------------------------------------------------------------------------

मेरी बर्बादी पर मलाल ना करना,

भुला देना मुझे मेरा ख़याल ना करना.

तेरी ख़ुशी के लिए मैं कफ़न ओढ़ लू,

पर मेरी लाश से कोई सवाल ना करना.

-----------------------------------------------------------------------------------

दर्द है दिल मे पर एहसास नहीहोता,

रोता है दिल जब वो पास नही होता,

बर्बाद हो गये हम उनकी मोहब्बत मे,

ओर वो कहते है इस तरह से प्यार नही होता.

-----------------------------------------------------------------------------------

उनकी नज़रों में छुपा आज भी एक राज़ था,

वोही चेहरा वो ही लिबास था,

कैसे यारों उनको बेवफा कह दूँ ,

आज भी उनके देखने का वोही अंदाज़ था.

-----------------------------------------------------------------------------------

वो चेहरा हम हर पल याद करते हैं,

ज़िंदा तो हैं बस ज़िंदगी तलाश करते हैं

कोई क्यों भूल जाता है अपने बनाकर, हम

खुद मे वो कमी तलाश करते है.

-----------------------------------------------------------------------------------

मोम की तरह पिघलते हुए देखा उसको,

रात की तरहा बदलते हुए देखा उसको,

जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे,

हर बात पे हँसते हुए देखा उसको.

-----------------------------------------------------------------------------------

अपनी चाहत का कभी इज़हार मत

करना,

ज़िंदगी मे कभी प्यार मत करना,

हमने भी की थीयही ग़लती,

और उन्होने कह दिया मेरा इंतज़ार मत करना..!

-----------------------------------------------------------------------------------

दरिया वफ़ाओं का कभी रुकता नहीं,

प्यार मैं इंसान कभी झुकता नहीं,

खामोश हो जाते हैं उनकी खुशी के लिए,

और वो समझतेहैं हमारा दिल कभी दुखता नहीं

-----------------------------------------------------------------------------------

उनकी आँखो से काश कोई इशारा

तो होता,

कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता,

तोड़ देते हम रस्में ज़माने की,

एक बार ही सही उसने पुकारा तो होता.

-----------------------------------------------------------------------------------

प्यार सिखा कर वो जुदा हो गये,

ना सोचा ना समझा बस खफा हो गये,

अब किस को हम अपना कहेंगे

वो भी औरों की तरह बेवफा हो गये.

-----------------------------------------------------------------------------------

दिल को आता है जब भी ख़याल उनका,

तस्वीर से पूछते हैं हाल उनका,

वो कभी हमसे पूछा करती थी जुदाई क्या है,

आज समझ में आया है सवाल उनका.

-----------------------------------------------------------------------------------

वक्त नूर को बेनूर बना देताहै,

छोटे से जख़्मो को नासूर बना देता है,

कौन चाहता है अपनो से दूर रहना,

मगर वक्त सबको मजबूर बना देता है.

-----------------------------------------------------------------------------------

लौट जाती है दुनिया मेरा गम देख कर,

लौट जाती है लहरें किनारा देख कर,

तू कंधा ना देना मेरे जनाज़े को,

कहीं ज़िंदा ना हो जाऊं तेरा सहारा देख कर.

-----------------------------------------------------------------------------------



प्यार के तो सिर्फ़ फसाने होते हे,

इस दुनिया में हम जैसे भी दीवाने होते हे,

उनकी मोहब्बत को हम भला अपनी तक़दीर कैसे बनायें,

हमारी तक़दीर में तो सिर्फ़ टूटे हुए आशियाने होते हे.

-----------------------------------------------------------------------------------

सुकून अपने दिल का मैने खो दिया,

खुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया,

जो थी मेरे कभी मुस्कराने की वजह,

आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया.

-----------------------------------------------------------------------------------

मेरे करीब नही मुझ से जुड़ा भी नही,

ये राज़ मगर उन पर खुला भी नही,

सुना है उनको पसंद आ गयी है खामोशी मेरी,

इस ख़याल से हमने कुछ कहा ही नही.

-----------------------------------------------------------------------------------

यूँ मिले कि मुलाक़ात ना हो सकी,

सूरज डूबा पर रात ना हो सकी,

हमारी खामोश निगाहें हर बात कह गयी,

और उनकी शिकायत रही की बात ना हो सकी.

-----------------------------------------------------------------------------------

कलम चलती है तो दिल की आवाज़ लिखती हूँ,

ग़म और जुदाई के अंदाज़ ए बयान लिखती हूँ,

रुकते नही हैं मेरी आँखों से आँसू,

मैं जब भी उसकी याद में अल्फ़ाज़ लिखती हूँ.

-----------------------------------------------------------------------------------

हसरतों का जैसे फिर धुआं उड़ने लगा,

अब तो घायल दिल भी जलने लगा,

क्या खूब सजाया जनाज़ा लोगो ने मेरा,

पर अब तो उसमे भी दम घुटने लगा.

-----------------------------------------------------------------------------------

माना आपकी नज़र मे आपका प्यार हम नही,

कैसे कहे आपके तलबगार हम नही,

खुद को जला के खाक कर डाला मिटा दिया,

लो अब आपकी राह मे दीवार हम नही.

-----------------------------------------------------------------------------------

कातिल गुनाह करके ज़माने मे रह गये,

हम थे के अश्क़ बहाने मे रह गये,

पत्थरो का जवाब दे सकते थे,

मगर हम दिल के आईने को बचाने मे रह गये.

-----------------------------------------------------------------------------------

उतरे जो ज़िंदगी तेरी गहराइयो मे हम,

महफ़िल मे रह कर भी रहे तन्हाइयो मे हम,

दीवानगी नही तो और क्या कहे,


इंसान ढूँढते रहे परछाईयो मे हम.

-----------------------------------------------------------------------------------

मजबूरीयों की खबर है मुझे,

बात बात पर कसम ना खाया करो,

रोज़ गैरों की मजलिस मे जाते हो तुम,

कभी तो अपनो की महफ़िल सजाया करो.

-----------------------------------------------------------------------------------

जाना कहा था और कहा आ गये

दुनिया मे बनकर मेहमान आ गये

अभी प्यार की किताब खोली ही थी और

ना जाने कितने इम्तेहान आ गये.

-----------------------------------------------------------------------------------

मोहब्बत करने वालो को दीवाना कह दिया,

प्यार मे जलने वालो को परवाना कह दिया,

दफ़ना दिया मोहब्बत को पत्थरो के नीचे लोगो ने

उसे मुमताज़ का आसियाना कह दिया.

-----------------------------------------------------------------------------------

आए ना अगर तुम्हे याद हमारी,

हमनही करेंगे दुनिया से शिकायत तुम्हारी,

बेवफा हो तुम ये ना कहेंगे किसी से

कहेंगे की कमी थी वफ़ा मे हमारी.

-----------------------------------------------------------------------------------

जो नज़र से गुजर जाया करते हैं,

वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,

कुछ लोग कभी अपने दर्द को बयान नही करते,

बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं.

-----------------------------------------------------------------------------------

जिस दिन बंद हो जाएँगी हमारी आँखे,

उसी दिन कई आँखो मे आँसू बरस जाएँगे,

जो कहते है बहुत बोलते है हम,

एक दिन वही हमारी सुनने को तरस जाएँगे.

-----------------------------------------------------------------------------------

वादे ए वफ़ा कर के क्यूँ मुकर जाते है लोग,

किसी के दिल को क्यू तड़पाते हैं लोग,

अगर दिल लगाकर निभा नही सकते तो फिर

क्यू दिल को दिल से लगाते हैं लोग.

-----------------------------------------------------------------------------------

एक दिन मैं भी कफ़न बाँध जाऊंगा

हर एक रिश्ता इस ज़माने से तोड़ जाऊंगा ,

जितना जी चाहे दिल दुखा लो,

एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जाऊंगा

-----------------------------------------------------------------------------------

वो कहीं भी रहे सर पे उसके इल्ज़ाम तो है,

उसके हाथों की लकीरों मे मेरा नाम तो है

वो मुझे अपना बनाए या ना बनाए ज़माने मे

मेरे नाम से वो बदनाम तो है.

-----------------------------------------------------------------------------------